मध्यप्रदेश में दोबारा लॉकडाउन की कोई योजना नहीं - शिवराज


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में फिलहाल दोबारा लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। श्री चौहान ने यहां कोरोना संबंधी उच्च स्तरीय बैठक में यह बात कही। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य है। आमजन कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाएं। इसमें गैरसरकारी संगठन भी सहयोग करें।
श्री चौहान ने कहा कि विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित रहे और सभी सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। स्कूल कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे।


नाईट कर्फूय का निर्णय कलेक्टर लेंगे


श्री चौहान ने आज हुई बैठक में कहा कि जहां भी 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना केस होंगे वहां कलेक्टर नाईट कर्फूय का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।


भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने संबंधी कोई निर्णय शासन ने नहीं लिया


मध्यप्रदेश के भोपाल और जबलपुर में शासन द्वारा कर्फ्यू लगाने संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के माध्यम से दोनों शहरों में कर्फ्यू लगाने का खंडन करते हुए जानकारी दी है कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कर्फ्यू लगाने संबंधी बयान वायरल हो रहा है, जो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूर्ण रूप से अप्रासंगिक है।