नई दिल्ली। अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में पहले तीन टेस्ट लगातार जीतकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली के जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाने के बाद रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बचे तीन टेस्टों के लिए भारत की कप्तानी संभाली है और भारत को मेलबर्न में दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दिलाई है। भारत ने इस जीत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
रहाणे इस तरह अपने कप्तानी में पहले तीन टेस्टों में जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी ने हासिल की थी। रहाणे ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला में 2016-17 में आठ विकेट से और अफगानिस्तान को बेंगलुरु में पारी और 262 रन से पराजित किया था। भारतीय कप्तान ने इस मैच की पहली पारी में शतक बनाया था जिसके लिए वह मैन ऑफ द मैच बने। रहाणे का यह 12वां टेस्ट शतक था।
दिलचस्प तथ्य यह है कि रहाणे के 12 शतकों में भारत कोई मैच नहीं हारा है। रहाणे के इन 12 शतकों में भारत ने नौ मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं। रहाणे ने वनडे में जो तीन शतक बनाए हैं उनमें भी भारत जीता है। जब रहाणे से इनमें से सबसे खास सेंचुरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली शतकीय पारी को बताया। तब रहाणे ने भारत के इंग्लैंड दौरे पर 154 गेंद में 103 रन की पारी खेलकर लॉर्ड्स में सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाई थी।
रहाणे की इस पारी के बाद टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि यह सेंचुरी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे अहम सेंचुरी में से एक होगाी। रहाणे की 112 रन की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त हासिल की और फिर मेजबान टीम का दूसरी पारी में स्कोर छह विकेट पर 133 रन करके अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी।
मेलबर्न में सबसे ज्यादा जीत
भारत ने मेलबर्न में मंगलवार को जीत दर्ज करते ही किसी विदेशी मैदान पर
सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बना लिया है। भारत के पास अब इस ग्राउंड पर
सर्वाधिक चार जीत हो गई हैं, जो किसी भी एक विदेशी मैदान पर भारत के लिए
सर्वाधिक है। भारत ने यहां अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इससे पहले भारत
ने सबसे ज्यादा जीत वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में
दर्ज की थीं जहां 13 मैच खेलकर तीन मैच जीते थे।